विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

समस्तीपुर ब्लॉक से आज प्रमुख आरती देवी उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह

चर्चित बिहार समस्तीपुर : ब्लॉक से आज प्रमुख आरती देवी उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार रॉय राम जपित महतो निकले प्राथमिक विद्यालय जितवारपुर कोर बद्धा और साथ मे प्राथमिक उपचार केंद्र कोर बद्धा का निकले अचौक निरीक्षण करने।जिसमे काफी गरबरी पाई गई है ।जितवारपुर प्राथमिक स्कूल पर तो हद ही गो गया चार शिक्षक पद है लेकिन वहाँ सिर्फ एक ही शिक्षक आते है बच्चे का संख्या दो सौ है लेकिन सिर्फ दस बच्चे ही आते है और खाने में रोज दाल चावल ही बच्चे को मिलता जबकि वहाँ के मेनू के हिसाब से अलग अलग प्रकार का खाना रोज बनना है।लेकिन वहाँ बहुत ज्यादा घपला है पैसा तो सरकार के यहाँ से लेकिन वो स्कूल तक नही पहुंच पाता है।टीचर से लेकर अधिकारी से लेकर सारे जनप्रतिनिधि की मिली भगत से ये सब हो रहा है।और phc की तो ऐसा व्यवस्था था कि वहाँ दिन में ताला लटका हुआ दिखा।इन सब कमियों को देखते हुए प्रमुख जी ने उचित कारवाई करने की आस्वासन दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *