Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहारराजनीति

चिराग पासवान निभाएंगे अब अहम जिम्मेदारी, मोदी की नई सरकार में मिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

चर्चित बिहार
दिनांक : 11-06 -2024

चिराग पासवान  :- बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार में बिहार से एलजेपीआर के सांसद चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिला है. वो अब नरेंद्र मोदी की नई और तीसरी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग की जिम्मेदारी उठाएंगे. वो पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. चिराग ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसको वो पूरी तरह लगन और मेहनत के साथ पूरा करेंगे, ताकि देश की तरक्की में योगदान हो.

चिराग की पार्टी ने बिहार में पांच सीटें जीतीं

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने इस बार बिहार से पांच सीटें जीत कर दी हैं. वो पांच सीट पर चुनाव लड़े थे और पांचों पर जीत हासिल की. पहली बार वो कैबिनेट मंत्री बने हैं. 2014 और 2019 में चिराग पासवान ने जमुई से चुनाव लड़ा था और जीते थे. इस बार उन्होंने हाजीपुर से लड़ा और जीत हासिल की. ये सीट एलजेपी की परंपरागत सीट है. यहां बताने वाली बात ये है कि जो मंत्रालय चिराग पसावान को मिला है, वही मंत्रालय उनके पिता रामविलास पासवान भी संभालते थे. जीवन के अंतिम घड़ी तक वो इसी विभाग के मंत्री बने रहे.

प्रधानमंत्री मोदी का जताया अभार

चिराग ने कैबिनेट मंत्री बनते ही कहा था कि आज से ढाई तीन साल पहले वो ये नहीं कह सकते थे कि वो कहीं से चुनाव लड़ पाएंगे कि नहीं. लेकिन इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को मैं देता हूं जिन्होंने एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर इतना भरोसा जताया और पांच सीटें दीं. मैं भी उनके विश्वास पर खरा उतरा और पांच की पांच सीटें मैंने उन्हें दीं. अब जो भी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी उसको बखूबी निभाउंगा. चिराग पासवान खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते आएं हैं और आपको बता दें कि 2014 में एनडीए में शामिल होने के लिए अपने पापा को चिराग पासवान ने ही कहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button