अपनी बेबाक स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहने वाले राजधानी पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर रेंज के डीआईजी बना दिया गया हैं
चर्चित बिहार: अपनी बेबाक स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहने वाले राजधानी पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर रेंज के डीआईजी बना दिया गया हैं।गुरुवार को पटना में उनका विदाई समारोह था।जहां पत्रकारों से मनु महाराज ने बात की।इस दौरान मनु महाराज ने भोजपुरी में बात करते हुए कहा कि वे 99 प्रतिशत बिहारी हो गए हैं।कभी दबंग तो कभी सिंघम के नाम से चर्चा में रहने वाले मनु महाराज अपने विदाई समारोह में भावुक नजर आए।जब मनु महाराज से पूछा कि आप कितने प्रतिशत बिहारी हो गए हैं।इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम 99 प्रतिशत बिहारी हो गए हैं। जल्द ही 100 फीसदी हो जाएंगे। जाते समय मनु महाराज ने भोजपुरी में कहा कि ठीक से रहिह।वहीं इस दौरान पटना के पुलिसकर्मियों के साथ एसएसपी मनु महाराज फोटो खिंचवाते नजर आए।इस कार्यक्रम में पटना के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।मनु महाराज को मुंगेर को ठीक करने को डीआईजी बनाकर भेजा जा रहा है।अभी मुंगेर का नाम जिस तरीके से एके-47 जैसे हथियारों की तस्करी के कारण देश भर में बदनाम हुआ है,उसे सुधारना सरकार ने जरुरी माना है।और चुनाव में मुंगेर के अपराधियों को दूर तक खदेड़ने का टास्क भी शामिल है।वहीं पटना की एसएसपी बनाई जा रहीं गरिमा मल्लिक बिहार कैडर की 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।दरभंगा के अलावा वह लंबे अर्से तक गया की एसएसपी भी रहीं हैं।पहले पटना को भी सेवा दे चुकी हैं।गरिमा यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं।