बिहार की बेटी आद्रिका फिर चयनित हुई नेशनल बॉस्केट बॉल टीम में
बिहार की बेटी आद्रिका फिर चयनित हुई नेशनल बॉस्केट बॉल टीम में
चर्चित बिहार पटनाः महज चौदह साल की आद्रिका फिर से बिहार बॉस्केट बॉल टीम में चयनित हो गई है। इससे पहले भी नेशनल खेल कर लौटी है। गुजरात में हो रहे ६९ वें नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में उसका सलेक्शन हुआ है। इसकी टीम में अधिकांश रेलवे की खिलाड़ी शामिल है। कार्मेल स्कूल भागलपुर में भी नेशनल के लिए गई खेलने। उसके बाद पटना कार्मेल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान फिर से बॉस्केटबाल में सलेक्शन हो गया। बढ़िया प्रदर्शन के कारण लगातार दूसरी बार सलेक्शन हुआ है। टीम में हाजीपुर, सिवान की ही लड़कियां शामिल है। उधर, आद्रिका के बेहतर प्रदर्शन को देखकर कोच भी काफी प्रसन्न है। उन्हें भरोसा है यह खिलाड़ी देश के लिए जरूर खेलेगी।
आद्रिका के नेशनल में सलेक्शन होने के बाद भागलपुर और पटना कार्मेल स्कूल के शिक्षकों में भी खुशी है। टीम के कोच ने बताया कि टीम अजिमाबाद ट्रेन से भावनगर के रवाना हो चुकी है। पांच से बारह तारीख के बीच होने वाले में मैंच में बिहार टीम खेलेगी। उम्मीद है टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। जीत हार तो खेल में लगा रहता है। टीम का जो चयन हुआ है वह बेहतर प्रदर्शन करें। यही प्रयास रहता है। उधर, आद्रिका की मां रानी चौबे काफी उत्साहित है। उनका कहना है बेटी खुली आंखों से भी बॉस्केटबाल का ही सपना देखती है। उनके जुनून को देखकर लगता है वह प्रदेश और देश का नाम जरूर रौशन करेगी। किसी भी मां के लिए इससे सुखद पल क्या हो सकता है कि चौदह साल की बेटी आज प्रदेश के लिए खेलने जा रही है। हर मेरी दुआ है बेटी अच्छा खेले और देश का नाम रौशन करें। बाकी तो सब ईश्वर की मर्जी है। बस हम तो इतना ही कहेंगे।