आज दिनांक – 05.01.19 को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई

0
79

बैठक
चर्चित बिहार :- आज दिनांक – 05.01.19 को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई l संचालन जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l

बैठक में कल दिनांक – 06.01.19 को दिन के 10.30 बजे में कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय पीताम्बर पासवान जी “पुण्य तिथि ” पर “श्रद्धांजलि सभा ” आयोजित करने का निर्णय लिया गया l

कल दिनांक — 06.01.19 को पूर्व मंत्री श्री तेजप्रताप यादव जी एक निजी कार्यक्रम (यज्ञ /पूजा ) में मोo नगर आने वाले है l

तेजप्रताप जी के स्वागत में जिला से हजारो कार्यकर्ताओ के साथ दिन के 11.30 बजे में कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय समस्तीपुर से राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय के नेतृत्व में मोo नगर चलने का निर्णय लिया गया l

मौके पर राजद महिला सेल की अध्यक्ष पिंकी राय ने सीता देवी को राजद महिला सेल का समस्तीपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनीत किया l

वही राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव प्रकाश सर्राफ ने मोहन कुमार गुप्ता को समस्तीपुर नगर अध्यक्ष , राहुल कुमार गुप्ता को समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष तथा सुनील कुमार चौधरी को मोo नगर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है l

बैठक को उपरोक्त साथियो के अलावे प्रोफेसर राजेंद्र भगत , ललन यादव , प्रेम प्रकाश शर्मा , दीपक यादव , प्रमोद राम, रामविनोद पासवान , विश्वनाथ राम , रोशन यादव , अजीत यादव , जयशंकर राय, परवेज आलम , उमाशंकर यादव , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार आदि मौजूद थे l

उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments