चर्चित बिहार:- आज दिनांक 10जनवरी 2019 को केन्द्र सरकार द्वारा गरीब स्वणॅ को 10%आरक्षण देने के उपलक्ष में समस्तीपुर में जश्र मनाया गया इस जश्र में युवा जिला अध्यक्ष शिवानंद बम जी ने लिटी चोखा का भोज का आयोजन किए इस मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, जी,उमाशंकर मिश्रा रिना सहनी ,हेमासिह गीता कुशवाहा मो0 फिरोज दुलारे जी संतोष चौधरी राजेश झा अरुण कुमार पासवान,राजा पासवान राजीव कुमार निरज भारद्वाज, संजय पासवान,लक्ष्मण कुमार, मो0 इसराइल ,पाण्डव चौधरी,सभी लोजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Subscribe
Login
0 Comments