पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के दिशा-निर्देश के आलोक में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया

0
78

पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के दिशा-निर्देश के आलोक में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। जिसमें जिलाबल के द्वारा कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के क्रम में निम्न उपलब्धियां हुई है:-

1. कोचाधामन थानान्तर्गत बगलबाड़ी चौक के समीप गश्ती दल द्वारा एक मोटरसाइकिल से 600 ML वाला 34 पीस से 20.4 लीटर विदेशी शराब के साथ अभियुक्त मो0 यूसुफ अली, पे0-आजाद अली, सा0-कमलपुर, थाना-ग्वालपोखर, जिला-उत्तरदिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर जेल भेज गया। इस संबंध में थाना कांड संख्या-67/21, दिनांक-08.03.21, धारा-30(A) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

2. कोचाधामन थानान्तर्गत दिनांक-09.03.21 को वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ एक टेम्पू को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन टेम्पू चालक तेजी से टेम्पू को भगाने लगा। तत्क्षण पुलिस बल के सहयोग से टेम्पू को घेर कर पकड़ लिया गया। टेम्पू की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान टेम्पू से 200 लीटर की मात्रा में स्प्रीट बरामद किया गया एवं इसमें शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या-68/21, दिनांक-09.03.2021, धारा-33 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

3. टेढ़ागाछ थानान्तर्गत पुलिस एवं SSB के जवानों द्वारा भोड़ा स्कूल के समीप बॉस बाड़ी से 88 लीटर नेपाली देशी शराब, 4.305 लीटर नेपाली विदेशी तथा 6 लीटर नेपाली बियर को बरामद किया गया। अभियुक्त फरार रहे। इस संबंध में थाना कांड संख्या-16/21, दिनांक-08.03.21, धारा-30(A) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

कुल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:- 04
जेल भेजे गए अभियुक्त:- 04
बरामदगी
विदेशी अवैध शराब-24.705 लीटर, नेपाली बियर-06 लीटर
01 मोटर साइकिल, एक मोबाइल एक टेम्पू तथा स्प्रीट-200 लीटर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments