राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट की बैठक
राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट की बैठक
चर्चित बिहार आज दिनांक – 27.10.18 को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट की बैठक संपन्न हुई l
अध्यक्षता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विपीन सहनी तथा संचालन राजद नेता दिनेश चौधरी निषाद ने की lबैठक की अध्यक्षता करते हुए राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विपीन सहनी ने कहा की दिनांक – 03.11.18 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट के “प्रदेश कार्यकर्ता सम्मलेन ” में समस्तीपुर से 10,000 से अधिक कार्यकर्ता पटना जायेंगे l
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कार्यकताओ से 03 नवंबर को पटना चलने की अपील की l उन्होंने कहा की समस्तीपुर में भी जगह -2 पोस्टर लगाए जा रहे है l प्रचार रथ , नुक्कड़ सभाएं, जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से लोगो को पटना चलने का निमंत्रण दिया जा रहा है l
बैठक को राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विपीन सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव , जिला राजद नेता लालबहादुर पंडित , दिनेश चौधरी निषाद , राधा रमन सिंह , अवध किशोर झा , विकाश यादव , ओमप्रकाश यादव , संदीप कुमार , विश्वजीत राय, नवीन कुमार , अभय कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l