चर्चित बिहार बेगूसराय। अपराधियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी के बाद भी बेखौफ अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक एवं एक युवती को गोली मार दिया। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। वहीं, युवती का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी सुधाकर मिश्र के पुत्र विभाकर मिश्र उर्फ मोनू कुमार के रुप में किया गया है। जबकि, घायल युवती मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी (रामनगर टोला) निवासी उमेश सिंह की पुत्री सोनी कुमारी बतायी जा रही है। नगर थाना की पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, शहर मुख्यालय में हुए दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप मच गया है। कुछ लोग घटना का कारण प्रेम प्रसंग बता रहा हैं। बताया जा रहा है कि जीडी कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का छात्र मोनू गुरुवार की शाम अपने पिता के पास मुंबई जाने वाला था। इसी बीच उसका एक दोस्त अपने साथ लेकर चला गया। कुछ दूर ही आगे जाने पर पीछे से आए अपराधियों ने मोनू को पांच गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उसे उठाकर सदर अस्पताल ले चले, लेकिन मौत हो चुकी थी। इधर, समाचार प्रेषण तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। परिजन पोस्टमार्टम करने से पहले एक्स रे करवाने पर अड़े हैं। लेकिन सदर अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब है।
Subscribe
Login
0 Comments