चन्द्रमंडी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान,थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी

0
121

बिधुरंजन उपाध्याय
चर्चित बिहार चकाई-जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश अवैध शराब को लेकर चन्द्रमंडी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर नारायण ठाकुर ने चकाई-देवघर मुख्य के बिहार-झारखंड बॉर्डर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान झारखंड के देवघर से आने वाली दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर सघन वाहन जांच किया.अवैध शराब को लेकर चार पहिया गाड़ियाें के डिक्की खोलकर अवैध शराब को लेकर जांच की गई.हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ.लगभग दर्जनों वाहनों की जांच की गई.वही दो पहिया वाहनों के कागजात,ड्राइविंग,लाइसेंस की जांच की गई.दो पहिया वाहनों में पाए जाने वाली त्रुटियों के अनुरूप चालान काटा गया.

वहीं वाहनों के जांच कर रहे चन्द्रमंडी थाना के सब इंस्पेक्टर नारायण ठाकुर ने लोगों को सख्त हिदायत भी दी कि हेलमेट,वाहन के कागजात,ड्राइविंग लाइसेंस साथ मे रखकर ही सड़क पर वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके.वही पुलिस ने पकड़े गए वाहनों के मालिकों का चालान काट कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया.जांच दल में चन्द्रमंडी थाना प्रभारी रंजीत कुमार,एसआई नारायण ठाकुर सहित बीएमपी के जवान शामिल थे.

वाहन जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे चन्द्रमंडी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर अवैध शराब एवं संदिग्ध लोगों की आवाजाही एवं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चन्द्रमंडी थाना इलाके में वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर किसी भी गलत कार्य मे संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी चाहे कोई भी हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here