चार दिनों से गायब हुए युवक की लाश पुलिस ने किया बरामद,हत्या मामले में एक को किया गिरफ्तार

0
126

चार दिनों से गायब हुए युवक की लाश पुलिस ने किया बरामद,हत्या मामले में एक को किया गिरफ्तार

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार :-  चरकापत्थर-जमुई जिला के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी से चार दिनों से गायब युवक की लाश बरामद की है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया के रहने वाला चूरामन मांझी बीते 24 जनवरी से गायब हो जाने को लेकर उसके परिजनों ने थाना में आवेदन दिया था।पुलिस द्वारा तत्काल इसकी जांच कर सत्यापन किया गया जिसमें सूचना सही पाए जाने पर चरकापत्थर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गायब हुए युवक की तलाश में छापेमारी चलाई गयी।इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की गायब हुआ चूरामन मांझी से उसके ही गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था युवक कैरेक्टर लेश था एवं गांव की अन्य महिला एवं लड़कियों के साथ गलत नियत डालता था।इसी को लेकर ग्रामीणों एवं युवक के बीच कहासुनी हुई और युवक को मारपीट कर गांव से निकाल दिया गया था।

इधर चरकापत्थर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पूरी सूचना इकट्ठा कर एएसपी सुधांशू कुमार के नेतृत्व में छापेमारी चलाकर चरैया गांव के नुणेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा कड़ाई से की गए पूछताछ में नुणेश्वर मांझी ने बताया की गायब हुए युवक चूरामन मांझी को गांव के अन्य लोगो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर लाश को चरकीपहाड़ी के अंदर बने गुफा में फेंक दिया था।मृतक गांव की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करता था एवं मृतक शादीशुदा होने के बाद भी गांव की लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वही पुलिस ने चरकापत्थर थाना कांड संख्या 37/19 के तहत मामला दर्ज कर 13 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया।वही पुलिस अन्य अभियुक्त की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments