चर्चित बिहार :- ब्रेकिंग न्यूज़ समस्तीपुर आरजेडी नेता रघुवर राय की हत्या के विरोध में सड़क जाम ………… लोकतांत्रिक जनता दल ने किया रोड जाम। … पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव रघुवर राय की जघन्य हत्या के खिलाफ समस्तीपुर बंद पर पूसा को बंद कराने के साथ
समस्तीपुर मुज्जफरपुर पटना मुख्य मार्ग के बीच हरपुर चौक को जाम भाकपा माले कार्यकर्तागण ने दिनांक 25.1.2019 शुक्रवार की सुबह से ही कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई भाकपा माले के कार्यकर्ता रघुवर राय की हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग जिला पुलिस प्रशासन से करते नजर आए।इस प्रदर्शन में शामिल रहे अफरोज आलम,कमलेश कुमार कमल,सालिम सिद्दीकी,प्रेम शंकर मिश्रा, शाकिब अनवर,विकाश कुमार भगत,डॉक्टर रणधीर कुमार,बिष्णु देव शहनी,मनोज पासवान, सुजीत,महेश रॉय
Subscribe
Login
0 Comments