चर्चित बिहार:- समस्तीपुर के भमरुपुर गांव में जितेंद्र चौधरी के आवस पर कम्बल बितरण औऱ सम्मान समारोह का आयोजन।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया कम्बल बितरण एवं सम्मान समारोह।जितेंद्र चौधरी जी पूरे बिहार में ब्राह्मणों को एक जुट करने मे तन मन से लगे हुए है।और इसमें वो सफल भी हो रहे है और लगता है कि पूरे बिहार के ब्राह्मण समाज को आने वाले समय मे एक जुट कर लेंगे।आज मकर सक्रांति और 10प्रतिशत आरक्षण के मौके पर अपने आवास पर जितेंद्र चौधरी ने ब्राह्मणों को चुरा दही का भोज भी करवाया और साथ मे गरीब ब्राह्मणो के बीच कंम्बल बितरण भी किया।ये उन्होंने काफी सराहनीय कदम उठाया है।और सारे प्रखंडों से आये हुए कार्यकर्ता को चादर और माला से सम्मनित भी किया।इस मौके पर उपस्थित रहे अंशु झा,नीरज कुमार झा,विजय झा,भोला झा,शीलटू झा
Subscribe
Login
0 Comments