चर्चित बिहार : बिहार में पूर्णिया के बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम कार्यालय के स्टोर रूम में 6 महीने के भीतर दूसरी बार आग लगी है।इसमें कई महत्वपूर्ण कागजात, आलमीरा समेत कई वस्तुएं जल गईं।अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जिस तरह से 6 महीने में दूसरी बार आग लगी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए, इससे साजिश की बू आ रही है।बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग में कई कागजात और आलमीरा जल गए।वहीं एसएफसी कार्यालय का कोई भी कर्मचारी मुंह तक खोलने को तैयार नहीं है।गौरतलब है कि 6 महीने में पहले भी इसी स्टोर में आग लगी थी जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए थे।पिछली बार भी एसएफसी कार्यालय के इसी स्टोर रूम में आग लगी थी जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए थे।आपको बता दें कि पूर्णिया में एसएफसी में पूर्व में करोडों रुपये का घोटाला हुआ है जिसमें 36 मिलरों पर केस भी चल रहा है।इन मिलरों पर करीब 33 करोड़ रुपये के घोटाले का चार्ज है जिसकी निगरानी जांच चल रही है।आशंका जताई जा रही है कि लगातार हो रही आगलगी की घटना के पीछे इसी से जुड़ी कोई साजिश तो नहीं है।सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार दीपक और कांग्रेस के जिला महासचिव गौतम वर्मा ने एसएफसी में लगातार हो रही आगलगी की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।उनका कहना है कि यह आग भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए लगाई जा रही है।
Subscribe
Login
0 Comments