विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

रोटी बैंक समस्तीपुर के द्वारा , आज दिनांक 19 – 02 – 19 के संध्या जितवारपुर हसनपुर में , पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को आशुपूर्ण श्रद्धांजलि

चर्चित बिहार :-रोटी बैंक समस्तीपुर के द्वारा , आज दिनांक 19 – 02 – 19 के संध्या जितवारपुर हसनपुर में , पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को आशुपूर्ण श्रद्धांजलि , पुष्प अर्पित व दीपक जला कर किया गया , मौके पे युवाओ ने शहीद जवान अमर रहे अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया व भारत सरकार से मांग किया कि वीर जवानों की शहादत वेकार नही जाना चाहिए , सरकार पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे , मौके पे राकेश कुमार, अनिल कुमार , हरिओम यादव , कपिल राज , कृष्ण बालक , विकास गांधी , पप्पू यादव , अमन कुमार , विकाश चौधरी , सुनील यादव , राजा अहमद , आयुष राज , अमरेश कुमार , चंदन कुमार , भूषण राय , मो चांद अंसारी , आशीष कुमार , हिमांषु कुमार , विक्रम राय समेत सेकड़ो लोग ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *