Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

नीतीश सरकार का लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाकर 04 लाख शिक्षक करेंगे विरोध-आनंद कौशल

नीतीश सरकार का लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाकर 04 लाख शिक्षक करेंगे विरोध-आनंद कौशल

~लाठी – गोली से नहीं दबेगी शिक्षकों की आवाज – रामचंद्र

~पटना में शिक्षकों पर की गई बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री का फूंका गया पुतला

चर्चित बिहार :- बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पटना में विधानसभा के समक्ष बकाया वेतन व बच्चों को समय किताब देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे सूबे के लाखों शिक्षकों पर की गई बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को जिले के हजारों ने जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रामचन्द्र रॉय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया । इस दौरान शिक्षकों ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के शिक्षक व शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ जमकर कर नारेबाजी की ।

पटना से पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि इतिहास गबाह है जो भी सरकारों ने शिक्षकों और छात्रों के मांगो को पूरा करने के बजाय उनकी आवाज घोटने हेतु लाठी -गोली चलवाया है उसे सत्ता से बेदखल होना पड़ा है । प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शीघ ही शिक्षकों व छात्रों के सभी माँगों को पूरा नहीं किया गया तो बिहार के तानाशाह मुख्यमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव में सूबे के 04 लाख शिक्षक और उनके परिजन नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे । मौके संघ के प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष रामचंद्र रॉय ने कहा कि पटना में शांतिपूर्ण बकाया वेतन आदि की मांग कर रहे लाखों शिक्षकों पर सरकार के द्वारा करवाया गया लाठी चार्ज और वाटर कैनन से प्रहार के विरोध में आज सभी जिलों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लाठी-गोली वाली सरकार को मुँहतोड़ जबाब दिया जाएगा । प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती ने कहा कि सरकार से हरकीमत पर शिक्षकों के सभी संबैधानिक मांगों को पूरा करवाया जाएगा । उन्होंने सूबे के सभी शिक्षकों से संघ के बैनर तले  एकजुट रहने का आह्वान किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button