भाजपा युवा मोर्चा,पटना महानगर लॉकडाउन में फंसे 5 राजस्थानी कलाकारों को पिछले 40 दिनों से खाना, राशन एवं अन्य जरूरी चीजों की कर रही है प्रबंध।

0
112

भाजपा युवा मोर्चा,पटना महानगर लॉकडाउन में फंसे 5 राजस्थानी कलाकारों को पिछले 40 दिनों से खाना, राशन एवं अन्य जरूरी चीजों की कर रही है प्रबंध।

चर्चित बिहार :- भाजपा युवा मोर्चा, पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में युवा मोर्चा पुरे पटना में जरूरतमन्दों को चिन्हित कर एंव सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सुचना पर गरीब,असहाय एंव छात्रों के बीच राशन सामग्री वितरित कर रही है।


भाजयुमो,पटना महानगर अध्यक्ष श्री मनीष कुमार ने बताया कि सब्जी बाग़, पटना में राजस्थान निवासी 5 कलाकार पटना में कार्यक्रम करने आए थे लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण ये सभी कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं कर पाए और इन सभी को रहने की एंव खाने की समस्या थी जिसे भाजयुमो,पटना महानगर द्वारा प्रबंध किया गया।

उपाध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरित कर रहे थे उसी दौरान ये 5 राजस्थानी कलाकार भाजयुमो,पटना महानगर से मदद की गुहार लगाई फिर हम सभी ने 40 दिनों से इनके रहने खाने एंव आर्थिक मदद भी दी एंव अब हम सभी सहायता कर रहे है ताकि ये सभी कलाकार अपने घर सकुशल चले जाए।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments