प्रशिक्षण के लिए समुदाय को किया गया प्रेरित
चर्चित बिहार प्रशिक्षण के लिए समुदाय को किया गया प्रेरित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जीविका समूहों से जुड़े लगभग 50 बेरोज़गार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के लिए ख़ानपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बछोली पंचायत के मुर्गियां चक में प्रेरित किया गया। मौके पर उपस्थित मोबिलाइज़र आफ़ताब आलम ने कहा कि बेरोज़गारी को दूर करने के लिए कौशल का होना आवश्यक है। जीविका समूह से जुड़े परिवार के बच्चों के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत फ्री आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। तिरहुत समग्र विकास परिसद, मुज़फ़्फ़रपुर ट्रेनिंग सेंटर हैं जहाँ युवक एवं युवतियों के लिए अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इस केंद्रों पर इलेक्ट्रीकल, हेल्थ केयर का प्रशिक्षण दिया जाता है। कम से कम मैट्रिक पास युवा जो 18 से 35 वर्ष के हैं यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट भी दिया जाता है। 13 लड़के और 7 लड़कियां प्रशिक्षण में जाने के लिए तैयार हुई हैं जबकि अन्य अपने अभिभावक से बात करके बताएंगे। ट्रेनर सॉफ़्ट स्किल दीपक कुमार ने स्किल पर चर्चा कर सभा को संबोधित किय़ा। मौके पर जीविका दीदी राज़ कुमारी देवी, समाज सेवीं कुन्दन कुमार कुशवाहा, रीता, आशा आदि मौजूद थे।