Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
प्रेस के लिए जारी (05.11.18)
——-प्रेस के लिए जारी (05.11.18) ——
चर्चित बिहारआज दिनांक -05.11.18 को समस्तीपुर शहर स्थित बिहार सरकार के जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय -सह- संयुक्त आयुर्वेदिक औषधालय , समस्तीपुर परिसर में “धन्वंतरि जयंती ” बेहद हर्ष व उमंग के साथ आयोजित की गई l
मौके पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l
जयंती समारोह की अध्यक्षता डाo सुरेश लाल साह तथा संचालन डाo हरिहर सिंह ने की l
कार्यक्रम में डाo सज्जन कुमार सिंघानिया, डाo अनिल सिन्हा , डाo मोहम्मद महबूब आलम , डा o मौउजुद्दिन , समाजसेवी सज्जन कुमार , संदीप कुमार सहित औषधालय के सभी चिकित्सकगण व कर्मचारीगण मौजूद थे l