किशनगंज शनिवार को किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष
चर्चित बिहार किशनगंज शनिवार को किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दीपावली,छठ पूजा, काली पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किशनगंज ज़िला के सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश देते हुये पुलिस कप्तान श्री कुमार ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले अस्थानो पर सशत्रबल महिला पुलिस बल, सादे भेस में पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग पार्टी, मोटर साइकिल गस्ती,का प्रतिनियुक्ति किया गया है।जो योजना बनाकर देर रात्रि तक बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, में सक्रिय रहेंगे।व्यवसाई वर्गो से सामान्वय करते हुए उनके दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगया जायगा।उन्होंने कहा कि छठ घाटो में आने वाले छठ व्रती को रास्तो पर कोई परेशानी न हो इसके लिये कड़ी निगरानी रखते हुए वीडियो ग्रफी कराया जायेगा।विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाज़ी पटाखो की बिक्री के संबंध में कहा कि लाइसेंसी दुकानदार की पुनः समिच्छा की जाएगी नियमावली 2008 के तहत खुले अस्थानो पर ही पटाखा बिक्री की अनुमति दी जाएगी।सभी छठ घाटो की सफाई एव रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिये सभी अंचल अधिकारी को नियुक्त किया गया है।दल-दल वाले घाटो की व अधिक पानी वाले घाटो एवं संवेदनशील घाटो की सूची बना कर सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए।