जयमंगलागढ़ में बनेगा पुलिस पोस्ट – मनु महाराज
जयमंगलागढ़ में बनेगा पुलिस पोस्ट – मनु महाराज
————————
चर्चित बिहार :- कावर झील पक्षी विहार अनुपम सौंदर्य का अद्भुत नमूना है। झील टॉप पर अवस्थित माता जयमंगला का भव्य मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयमंगला गढ़ में पुलिस पिकेट का गठन किया जाना वक्त की मांग है। जयमंगला काबर फाउंडेशन की मांग पर अमल करते हुए मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने जयमंगला गढ़ के दौरे पर पुलिस पिकेट बनाने का आदेश प्रभारी एसपी पी के दास को दिया।
जयमंगला गढ़ में वोटिंग करने के बाद झील के अनुपम सौंदर्य का बखान करते हुए मनु महाराज ने कहा कि काबर झील एशिया महादेश का सबसे खूबसूरत झील है ,जहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराना और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उनकी सुरक्षा का ख्याल रखना बेहद जरूरी इसलिए जयमंगला गढ़ में पुलिस पिकेट का गठन तुरंत किया जाएगा। इस मौके पर जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज से मनु महाराज ने जयमंगला गढ़ के अतीत को समझने की कोशिश की।