भागलपुर में अपराध करने वाले बख्शे नही जाएंगे,भागलपुर पुलिस की विशेष है नज़र-: एसएसपी आशीष भारती

0
78

भागलपुर में अपराध करने वाले बख्शे नही जाएंगे,भागलपुर पुलिस की विशेष है नज़र-: एसएसपी आशीष भारती

चर्चित बिहार :- भागलपुर-भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों,शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक -27/01/2019 को हत्या,डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलों में की गई 95 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य करवाई। 24 घंटे के अंदर 94 अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जप्ती की ऐतिहासिक कार्यवाही की गई।जिसमे कुल गिरफ्तारी -95 की गई है।जबकि 43 अपराधकर्मी को जेल भेजा गया है।जमानतीय वारंट के 30,अजमानतीय वारंट के 64 लोग शामिल थे।वही भागलपुर पुलिस ने 94 कुर्की का निष्पादन किया है।इसके अलावे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान में विदेशी शराब 1.500 लीटर जब्त किए गए है।भागलपुर जिले की पुलिस द्वारा कुल 442 वाहनों की जांच की गई जिसमें फ़ाईन किये गए वाहनों की संख्या- 21 है वही 5600/- रुपये वाहनों के कागजात,इंश्योरेंस,पॉल्युशन सर्टिफिकेट,हेलमेट,लाइसेंस में त्रुटि रहने पर फाइन के रूप में वसूल किया गया।

इस सम्बंध में भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने कहा की भागलपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।वही भागलपुर पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान विशेष रूप से चलाया जाता है।अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है।पीने एवं बेचने वालों पर भागलपुर पुलिस की नज़र है।अपराधियों पर भी बैज्ञानिक तरीके से विशेष नज़र रखी जा रही।

भागलपुर जिला के विभिन्न थानों की पुलिस की कार्रवाई

जगदीशपुर थाना अंतर्गत एक ओवरलोड वाहन को जप्त किया गया है।बबरगंज थाना पुलिस ने दो ओवरलोड वाहन को जप्त किया है।नाथनगर थाना में कांड सं 697/18,दिनांक- 16/11/18 धारा 30A के तहत जप्त 171 कार्टून शराब का विनिष्ट्रीकरण किया गया।इशाकचक थाना पुलिस ने तीन कुर्की और दो Nwb वारंट का निष्पादन किया गया।बरारी थाना पुलिस ने रितेश कुमार,पिता-जय प्रकाश सिंह,ग्राम-कालूचक,थाना-गोपालपुर नवगछिया को चार बोतल शराब के साथ होऊसिंग़ बोर्ड कलोनी में रात्रि पेट्रोलिंग के द्वारा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।पीरपैंती थाना पुलिस ने बारह कुर्की का निष्पादन किया है।जिसमें दो लाल वारंटी हैं। एक लाल वारंटी खोखी यादव,पिता-स्व पशुपति यादव,ग्राम- लकड़ाकोल,थाना-पीरपैंती और विनोद यादव,पिता-रामप्रसाद यादव लकड़ाकोल को गिरफ़्तार किया है।गोराडीह थाना पुलिस ने एक nbw वारंटी को गिरफ़्तार किया है।सजौर थाना पुलिस ने एक कुर्की का निष्पादन किया और दो nbw वारंटी को गिरफ़्तार किया है।जगदीशपुर थाना पुलिस ने दो nbw वारंटी को गिरफ़्तार किया है।गोराडिह थाना पुलिस ने चार nbw वारंटी को गिरफ़्तार किया है।इसीपुर बाराहाट थाना पुलिस ने दो nbw वारंटी को गिरफ़्तार किया है।मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने एक nbw वारंटी रंजित यादव,पिता-नारायण यादव,ग्राम-श्रीरामपुर को गिरफ़्तार किया है। तीन इस्तिहार वारंटी को रिकॉल पर छोड़ा गया और दो कुर्की का निष्पादन किया है।ललमटीया थाना पुलिस ने एक वारंटी गजाधर मंडल,पिता-केशो मंडल,ग्राम-मोहनपुर नरग़ा,थाना-ललमटीया को गिरफ़्तार किया है।सबौर थाना पुलिस ने चार कुर्की वारंट और दो nbw वारंट का निष्पादन किया है।शिवनारायणपुर थाना पुलिस ने पाँच ओवरलोड वाहन को जप्त किया है।सुलतानगंज थाना पुलिस ने दो nbw वारंटी को गिरफ़्तार किया हैं।ततारपुर थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ़्तार किया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments