दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, सादे लिबास में रहेंगे पुलिसकर्मी
चर्चित बिहार दरभंगा दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, सादे लिबास में रहेंगे पुलिसकर्मी
ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा —दुर्गापूजा को लेकर आज जिला शांतिसमिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने सड़क, पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है जिन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। सभी पंडालों पर महिला बल की तैनाती भी की जाएगी। इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस भ्रमणशील करती रहेगी। रैपिड एक्शन फोर्स एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम सतर्क रहेगी। इसके अलावा सोशलमीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर क्राइम सेल पूरी तरह एक्टिव रहेगा। बैठक में उपविकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो, मेयर बैजंती खेड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार के साथ मो.अता करीम, श्याम किशोर प्रधान, शैलेन्द्र मोहन झा, शांति समिति के सदस्य आदि शामिल