चर्चित बिहार स्वच्छ_विभूतिपुर #स्वस्थ_विभूतिपुर
अभियान के तहत आज पुनः भाजपाइयों ने #राघोपुरदुर्गामंदिरप्रांगण और #संपर्कपथ पर उग आए झारियों को पूरे मनोयोग से साफ किया। कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से तकरीबन 5 घंटे से अधिक समय तक साफ सफाई अभियान चलाते रहे। कोई कुदाल लेकर कहीं कार्य कर रहे थे, तो कोई खुरपी चला रहे थे। कोई झाड़ू से जल्द साफ करने की तत्परता दिखा रहे थे, तो कोई हाथ से ही सारा कुछ करने की साहस दिखा रहे थे, तो कोई इधर उधर पड़े ईंट के टुकड़े को ठीक कर रहा था। सच कहूँ तो गजब का उत्साह आज फिर दिखाया स्थानीय भाजपाइयों ने। सफाई अभियान के पश्च्यात स्थानीय ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि इस बार पुनः मोदी को लाना है, विपक्षी एकता को धूल चाटना है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके दिल मे अजीब सा उत्साह मिलता है। कभी शारिरिक कार्य नहीं करने की वजह से शरीर को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन एक उत्साह का एक ऐसा प्रेरणापुंज आता कि सारा दुःख दर्द खत्म हो जाता है।
Subscribe
Login
0 Comments