बेगूसराय पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वांटेड गैंगस्टर कन्हैया सिंह व उसके साथियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है

0
83

चर्चित बिहार बेगूसराय : पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वांटेड गैंगस्टर कन्हैया सिंह व उसके साथियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।SP अवकाश कुमार के निर्देश पर एडिशनल SP मनोज तिवारी एवं ऑपरेशन ASP अमृतेश कुमार ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए झारखंड के बोकारो से अरेस्ट किया है।SP अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर कन्हैया सिंह व उनके गिरोह द्वारा सुपारी लेकर जिले के कई नामी गिरामी ठेकेदारों की सुपारी लेकर शूट करने की योजना थी।बता दें कि फर्टिलाइजर और रिफाइनरी में कन्स्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पर सबकी निगाहें टिकी हैं।पुलिस को इनपुट खबर मिली है कि टेंडर मैनेज और ठेकेदारों से लेवी वसूली के खातिर कई खूनी अदावत हो सकती है।ऐसे में कन्हैया गिरोह की अरेस्टिंग पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।SP अवकाश कुमार ने बताया कि कन्हैया पर विभिन्न थानों में मर्डर और आर्म्स एक्ट के 6 से अधिक मामले दर्ज हैं।उन्होंने बताया इसके अलावा उसके गिरोह के लखीसराय के सूर्यगढ़ा निवासी मनीष कुमार, बरौनी थानाक्षेत्र के गड़हरा निवासी कौशल कुमार, बीहट के सचिन कुमार एवं श्याम किशोर सिंह को दो देशी कट्टा, एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 17 गोली और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने कई शराब माफियाओं से खुद के रिलेशन की बात स्वीकारी है,जिसे पुलिस ने अनुसंधान का हवाला देते हुए नाम को गोपनीय रखा है।SP ने बताया कि पुख्ता साक्ष्य मिलने पर उन पर कार्रवाई होगी। बहरहाल,कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।पुलिस इसे अपनी अच्छी उपलब्धि मान रही है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments