विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

संकुल स्तरीय मासिक आवर्ती कार्यशाला संपन्न

संकुल स्तरीय मासिक आवर्ती कार्यशाला संपन्न

बिथान प्रतिनिधिः-
चर्चित बिहार बिथान प्रखंडन्तर्गत लरझाघाट,सोहमा,बेलसंडी,पुसहो तथा बिथान संकुल के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सहायक शिक्षकों की एक दिवसीय मासिक आवर्ती कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई।कार्यशाला में शाला सिद्धि,बाल पंजी समेकन रिपोर्ट,पाठ टीका का संधारण,रूबैला-खसरा के टीकाकरण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने,वर्ष 2017-18 के पोशाक योजना समेत विभिन्न मदों का उपयोगिता,कला शिक्षा,शैक्षिक उन्नयन हेतु टीम के गठन पर विचार,बापू की पाती का चेतना सत्र में वाचन,कक्षा 1-2 में वर्ण पहचान पर चर्चा..,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शत प्रतिशत योगदान देने आदि मुद्दों पर गहन परिचर्या आयोजित की गई।मौके पर संचालक अशोक कुमार विमल,विन्देश्वरी राम,प्रदीप मोची,सुधीर कुमार,मो.मुस्तकीम,समन्वयक उमाशंकर यादव,राजेन्द्र शर्मा,कृष्णदेव कौशल,बिनोद कुमार राय,रंजीत कुमार समेत मीना कुमारी,कुमकुम कुमारी,कृष्णा कुमारी,बिंदु कुमारी,शबाना खातुन,ममता कुमारी,उषा कुमारी,हीरा कुमारी,मुशहरू पंडित,महेश्वर पंडित,रामनंदन शर्मा,विश्वनाथ यादव,हरेराम यादव,तेज नारायण कुमार,प्रभात कुमार,संतोष कुमार ठाकुर,राजेश कुमार,महबूब आलम,मनोज कुमार मुखिया,राजेश कुमार रौशन,राजन कुमार,अर्जुन कुमार,रौशन कुमार,शमी अहमद,चन्द्रशेखर यादव,दिनेश साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *