भाजयुमो,पटना महानगर कोरोना संकट में फँसे बेगूसराय एवं छपरा के छात्रों की मदद की।
चर्चित बिहार :- भाजयुमो,पटना महानगर कोरोना संकट में फँसे बेगूसराय एवं छपरा के छात्रों की मदद की।
ऐसी स्थिति में जब पूरा देश कोविड-19 महामारी के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन है.
भाजपा युवा मोर्चा,पटना महानगर अपनी समाजिक जिम्मेवारियों के निर्वहन के प्रति दृढसंकल्प है।
महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार के दिशा निर्देश में प्रतिदिन जरूरतमंद छात्रों के बीच राशन सामग्री पहुँचा रही है। इसी क्रम मे आज 2 अलग-अलग जरूरतमंद छात्रों को राशन सामग्री पहुंचाई। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के निजी सहायक राजन सिंह द्वारा प्राप्त सुचना पर छपरा निवासी सुनील झा जो परिवार के साथ चितकोहरा,पटना में रहते हैं,को अविलंब महानगर प्रवक्ता अमित सिंह गोलू द्वारा जरूरत अनुसार राशन सामग्री पहुंचाई।
एवं ट्विटर के माध्यम से बेगूसराय निवासी छात्र अमन ने राशन सामग्री जरूरत को लेकर युवा मोर्चा से गुहार लगाई तो तुरंत महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार ने इसे संज्ञान में लेते हुए महानगर प्रवक्ता अमित सिंह गोलू को निर्देश कर अविलंब बाजार समिति स्थित घर पर राशन सामग्री भिजवाई.युवा मोर्चा का यह निरंतर प्रयास हैं कि पटना में रह रहे कोई भी छात्र को राशन सामग्री की समस्या न हो