बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार और भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी समस्तीपुर पहुंचे
चर्चित बिहार बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार और भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी समस्तीपुर पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कृषि यंत्र परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया । इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने दोनों मंत्रियों का बुके शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने बिहार में पिछले वित्तीय वर्ष के बजट में 180 करोड़ का कृषि यंत्र बजट ।
बिहार में कृषि यंत्र निर्माता के पास सिस्टम नहीं था और बाहर वाले आई एस आई का मानक लेकर मार्केटिंग कर रहे थे इसको लेकर बिहार सरकार ने बिहार के अंदर दो कृषि विश्वविद्यालयों को इस विषय को लेकर राशि भी उपलब्ध कराई है । मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा निर्माता कृषि यंत्र का निर्माण करें ताकि किसानों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकें। वही अपने भाषान के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन को खरी खोटी भी सुनाई ।मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किये गए है किसनो को भी बुलाना चाहिए ।वही कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी ,पंखा और माइक नही होने को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली ।