अवैध शराब को लेकर चकाई पुलिस की छापेमारी,शराब भट्टी ध्वस्त,शराब बरामद

0
131

अवैध शराब को लेकर चकाई पुलिस की छापेमारी,शराब भट्टी ध्वस्त,शराब बरामद

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार जमुई/चकाई-जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी के निर्देश पर अवैध शराब बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत चकाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध महुआ देशी शराब एवं शराब निर्माण में लगाये जाने वाले सामानों की बरामदगी की है.

चकाई पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चन्देश्वर पासवान ने बताया की बीती रात्रि देशी शराब निर्माण की गुप्त सूचना के आधार पर चकाई थाना के जमुनी गांव निवासी बालेश्वर रजक के घर पर छापेमारी कर 7 लीटर महुआ देशी शराब,दो अलमुनियम का तबला,देशी शराब बनाने का उपकरण चकाई पुलिस ने बरामद किया.वही शराब बनाने की भट्टी को ध्वस्त कर मौके पर ही 60 किलो महुआ जावा को विनिष्ठ किया गया.शराब कारोबारी को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया.वही चकाई पुलिस ने शराब के कारोबार करने को लेकर मुख्य अभियुक्त बालेश्वर रजक,पिंटू रजक,रधिया देवी एवं रेखा देवी के विरुद्ध चकाई थाना में कांड संक्या 151/18 बिहार शराब उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हेतू छापेमारी कर रही है.

छापेमारी अभियान में चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार एवं नुनुआ टुडू सहित बीएमपी के जवान शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here