सवर्ण आरक्षण प्रस्ताव का भाजपा कमल क्लब के जिला संयोजक ने किया स्वागत, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सवर्ण आरक्षण प्रस्ताव का भाजपा कमल क्लब के जिला संयोजक ने किया स्वागत, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
चर्चित बिहार केंद्र सरकार के आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने के फैसले का समस्तीपुर में अधिकतर पार्टियों ने स्वागत किया है। वहीं इसी बिच समस्तीपुर भाजपा कमल क्लब के जिला संयोजक अखिलेश मिश्रा ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। अखिलेश मिश्रा ने कहा है कि सवर्णों की हालत काफी खराब है, गरीब सवर्णों को आरक्षण बहुत पहले मिलना चाहिए धा, उन्होंने कहा कि गरीब गरीब होता है, चाहे वह सवर्ण हो या पिछड़ा वर्ग का । जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना ही चाहिए । इस फैसले के लिए अखिलेश मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट को धन्यवाद दिया और सभी दलों से अपील की कि सियासत छोड़कर संसद में इसे पास करना चाहिए । उन्होंने मोदी सरकार को सलाह दी कि अगर संसद के दोनों सदन में संशोधन विधेयक पास नहीं होता है तो केंद्र सरकार संयुक्त संसदीय अधिवेशन बुलाकर इसे पास करा ले । उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब 2019 में नरेंद्र मोदी जी के सामने विपक्ष मुद्दाहीन हो गया है, नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। नरेंद्र मोदी जी पूरे विश्व में भारत का डंका बजाय हैं, अपने सैनिकों को सशक्त एवं मजबूत किए हैं। भारत फिर से विश्व गुरु बनने वाला है। देश के करोड़ों युवाओं के भावनाओं का सम्मान करते हुए मोदी जी ने जो फैसला लिया है वह काबिले तारीफ है।