भतीजे चिराग पर चाचा पशुपति का दिल पसीजा, हाजीपुर में प्रचार करने की जताई इच्छा
चर्चित बिहार
दिनांक : १० /०५ /२०२४
पशुपति पारस : लोक जनशक्ति पार्टी में बंटवारा होने के बाद भजीजे चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस में मतभेद जमकर हुआ और मतभेद इस कदर हुआ कि लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान को एनडीए में पांच सीट मिली, लेकिन चाचा पशुपति पारस को जगह नहीं दी गई. इसको लेकर दोनों के बीच काफी दूरियां बढ़ चुकी है, लेकिन अब चाचा पशुपति पारस दूरियां कम करने के फिराक में हैं. और भतीजे चिराग पासवान के चुनावी क्षेत्र हाजीपुर में प्रचार करने जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन इसके लिए चिराग पासवान को पहल करनी पड़ेगी.
पशुपति पारस ने आज (10 मई) संवाददाता सम्मेलन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ हम एनडीए के साथ हैं और हर जगह चुनाव प्रचार में जा रहे हैं, लेकिन जब चिराग पासवान के चुनाव प्रचार में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर निमंत्रण दिया जाएगा तो हम चिराग के चुनाव प्रचार में हाजीपुर जरूर जाएंगे.
‘निमंत्रण का कर रहे हैं इंतजार’
पशुपति पारस ने कहा कि हम निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं अगर निमंत्रण मिलता है तो हम जरूर जाएंगे, लेकिन चिराग पासवान के नामांकन में नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी कुछ कहा नहीं था. चिराग पासवान हवाई अड्डा से प्रतिदिन इसी रास्ते से आते-जाते हैं मैं यही कार्यालय में रहता हूं अगर उन्हें मेरी जरूरत होती तो एक बार भी आकर कहते कि चाचा चलिए नामांकन में चलिए या चुनाव प्रचार में चलिए, लेकिन चिराग ने कभी मुझे कुछ नहीं कहा.
आगे उन्होंने कहा कि चिराग झूठ बोल रहे हैं कि मैं नामांकन में उन्हें बुलाया था अगर बुलाते तो मैं जरूर जाता. पारस ने कहा कि चिराग हमसे छोटे हैं मेरे भतीजे हैं वह हमसे बात करेंगे चुनाव प्रचार में आने के लिए तो मैं जरूर जाऊंगा. प्यासा कुएं के पास जाता है कभी कुएं को प्यास के पास जाते देखा गया है क्या? चिराग पासवान को जरूरत है अगर वह नहीं कहेंगे तो मैं नहीं जाऊंगा.
पीएम मोदी के रोड शो पर क्या बोले पशुपति पारस
13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर में जनसभा करने वाले हैं. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक मुझे कुछ कहा नहीं गया है. मैं प्रधानमंत्री या गृह मंत्री जी के कई कार्यक्रम में गया हूं, लेकिन मुझे बुलाया गया है तब मैं गया हूं. अभी तक मुझे बुलाया नहीं गया है तो ऐसे में कैसे जा सकता हूं? अगर बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा. 12 मई को प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेंगे उसमें हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह भाग भाग लेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारा लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के सभी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से जुटे रहेंगे .
बता दें कि 2 मई को चिराग पासवान ने हाजीपुर में नामांकन किया था. एनडीए के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे, लेकिन पारस नहीं गए थे पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा था कि हमने उन्हें निमंत्रण भिजवाया था लेकिन वह नहीं आए. इस पर पशुपति पारस ने खुलकर खंडन किया कि वह झूठ बोल रहे हैं हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. मुझे कोई फोन कॉल भी नहीं आया है.