घर का भेदी लंका ढाये…पूर्णिया पुलिस ने खोज लिया उस घर के भेदिये को जिसने 15 लाख की जानकारी लीक की थी
घर का भेदी लंका ढाये…पूर्णिया पुलिस ने खोज लिया उस घर के भेदिये को जिसने 15 लाख की जानकारी लीक की थी…
चर्चित बिहार : पूर्णिया में किसी भी पेट्रोल पंप में अब तक कि सबसे बड़ी लूट कही जाने वाली कसबा पेट्रोल पंप का 15 लाख के लूट के मामले में पुलिस के हाथ काफी अहम सुराग हाथ लगें है।बताते चलें कि पूर्णिया के कसबा में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 14 लाख 77 हजार की लूट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।इस लूट को पेट्रोल पंप में अब तक का सबसे बड़ा लूट कहा जा रहा है।लेकिन पुलिस भी इस लूटकांड को लेकर काफी मुस्तैद और सीक्रेट तरीके से अपना काम कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उस घर के भेदिये को खोज रही थी जिसने 15 लाख रुपये बैंक में ले जाने की पूरी जानकारी थी।सूत्रों के मुताबिक पुलिस उस घर के भेदी को खोज चुकी है और पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की दो स्पेशल टीम इन अपराधियों को खोज चुकी है।हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। लेकिन पुलिस इतना जरूर कह रही है कि हमलोग बहुत जल्द इसका खुलासा कर देंगे।
महज 36 घण्टे में पेट्रोलपंप लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, 7 अपराधी को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम की भी बरामदगी…
पूर्णिया जिले में पेट्रोलपंप से अबतक की सबसे बड़ी लूट की घटना को पूर्णिया पुलिस ने महज 36 घण्टों के अंदर उद्भेदन कर आमजनों के बीच अच्छी पुलिसिंग का उदाहरण पेश कर दिया।इस लूटकांड की सच्चाई का उद्भेदन सबसे पहले चर्चित बिहार ने किया।
आपको बताते चलें कि पूर्णिया के कसबा प्रखंड में नेशनल हाइवे के एक पेट्रोलपंप से कुछ अपराधियों ने दिन के साढ़े 10 बजे 14 लाख 77 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।घटना की जानकारी पुलिस को घटना के ठीक 15 मिनट बाद यानी 10 बजकर 45 मिनट में मिलती है।घटना की सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार 10 बजकर 55 मिनट पे घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी छानबीन शुरू करते है।इस घटना के बाद जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया।इस बीच में पुलिस को तीन सीसीटीवी फुटेज मिला।जिनसे पुलिस को ये पता लग गया कि अपराधी किधर से भागे है।पुलिस की टेक्निकल सेल ने इस लूटकांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ मास्टरमाइंड को खोज लिया और उनके निशानदेही पर पास के जिले से सभी 7 अपराधी को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम की भी बरामदगी कर ली।पूर्णिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा इस घटना का प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।