Home Breaking News किशनगंज एक्शन में किशनगंज पुलिस,युवाओं के नस-नस में नशें का जहर भरने...

किशनगंज एक्शन में किशनगंज पुलिस,युवाओं के नस-नस में नशें का जहर भरने वाले गिरोह का पुलिस ने किया

0
80

चर्चित बिहार  :- किशनगंज एक्शन में किशनगंज पुलिस,युवाओं के नस-नस में नशें का जहर भरने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोर,ख़ुद पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने स्मैक की डिलेवरी देनें आए गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार,ग्राहक की गिरफ्तारी के लिये सदर पुलिस कर रहीं छापेमारी,मामला लाइन वार्ड नंबर 17 की।

किशनगंज जिले में चल रहे स्मैक कारोबार का पुलिस ने नाटकीय ढंग से भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने तीन पुरिया स्मैक के साथ एक डिलीवरी बॉय को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के रामपुर का रहने वाला आसिफ बताया जा रहा है।घटना के बारे में बताया जाता है कि आसिफ नामक स्मैक डेलिवरी बॉय शहर के लाइन मुहल्ले में अपने एक किराना दुकानदार ग्राहकों को नशीला पदार्थ स्मैक को डेलिवरी करने पहुंचा था।तभी तेज तर्रार पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने ग्राहक बनकर नाटकीय ढंग से आसिफ को रंगे हाथों धर दबोचा।मौके से पुलिस ने तीन पुड़िया स्मैक बरामद किया है। वहीं,गिरफ्तार डेलिवरी बॉय से पुलिस ने पूछताछ कर उसके निशानदेही पर दो अन्य डेलिवरी बॉय हिरासत में लिया है।जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।बता दें कि सीमांचल का किशनगंज जिले में शराबबंदी के बाद स्मैक कारोबारियों की चांदी कट रही थी।पुलिस भी कई महीनों से इस कारोबार में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी। जिसके बाद मामले में आज कामयाबी मिली।शहर वासियों ने पुलिस कप्तान कुमार आशीष के कार्य को तारीफ किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x