तारापुर में बिहार भाजपा के प्रथम अध्यक्ष जगदम्बी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि मनाई गई ।

0
145

मुंगेर (तारापुर)

भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श है जगदम्बी बाबू – मनोज कु सिंह

सामाजिक समरसता को समर्पित थे जगदम्बी बाबू –

ई० धर्मवीर यादव

चर्चित बिहार :- तारापुर में बिहार भाजपा के प्रथम अध्यक्ष जगदम्बी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि मनाई गई ।

शनिवार को तारापुर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय जगदम्बी प्रसाद यादव जी का पुण्य तिथि सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भू चौधरी ने किया ।

श्रद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि 1962 में बिहार विधानसभा में भारतीय जनसंघ के पहला चार दीपक जलाने वालों में से एक जगदम्बी बाबू भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श हैं ।
किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर कुमार यादव ने कहा कि जगदम्बी यादव जी ने पूरा जीवन सामाजिक समरसता के लिए समर्पित कर दिया था ।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष वीर कुंवर सिंह ने कहा कि देश भर के युवाओं के लिए जगदम्बी बाबू ने ऐतिहासिक कार्य किया था । विवाह का उम्र निर्धारण लड़के का 21 वर्ष और लड़की का 18 वर्ष विधेयक इन्होंने ही संसद में पेश किया था जो सर्वसम्मति से पारित होकर कानून बना ।

किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष डॉ बालदेव ने कहा कि जगदम्बी बाबू 1981 में भाजपा के गठन के बाद बिहार के पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने थे । उन्होंने जो वटवृक्ष लगाया वो आज फल फूल रहा है ।

मौके पर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी व रामखेलावन शर्मा , महामंत्री राजेश कुमार, मंत्री मुकेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ॐ प्रकाश सहनी, भाजपा जिला आईटी सेल संयोजक साहिल राज सिट्टू , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह व सूर्यनारायण पासवान , महामंत्री राहुल आर्या, मंत्री शशांक घोष व चंद्रशेखर शर्मा, कोषध्यक्ष पुरूषोतम शर्मा, कमल क्लब संयोजक सोंनु कुमार यादव, शिव कुमार सिंह , अंतेश दुबे, मोनू सिंह, सज्जन पासवान, सुमित वर्मा, भुवन कुमार, आजाद सिंह, ब्रजेश सिंह, मुन्ना शर्मा, राजीव यादव
आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर नमन किया ।

मुंगेर से सिद्धांत सिंह की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here