संविधान बचाओ संघर्ष समिति, बहुजन मुक्ति पार्टी के आह्वान पर बुलाये गए भारत बंद का समस्तीपुर में मिला जुला असर देखने को मिला
चर्चित बिहार एंकर : संविधान बचाओ संघर्ष समिति, बहुजन मुक्ति पार्टी के आह्वान पर बुलाये गए भारत बंद का समस्तीपुर में मिला जुला असर देखने को मिला।आज के इस भारत बंद में राजद, सीपीआई, सी.पी.एम., रालोसपा, एलजेड़ी और माले दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बंद समर्थकों ने जिले के अलग अलग जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। समस्तीपुर जिला मुख्यालय में बंद समर्थकों ने दरभंगा -पटना मार्ग को ओवरब्रिज के पास जाम कर सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। वही दलसिंह सराय में प्रदर्शनकारियों ने एनएच 28 को सरदार गंज के पास जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। वही मुसरीघरारी में एनएच 28 चौराहा को जाम किया वही ताजपुर में राजधानी चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया। 13 पॉइंट रोस्टर को समाप्त कर पूर्व की भांति 200 पॉइंट रोस्टर को लागू करने , आर्थिक आधार पर आरक्षण को समाप्तकरने , महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को खत्म करने , किसानों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार के उपाय करने , जल-जंगल-जमीन पर आदिवासियों और वहाँ के मूल निवासियों के अधिकार सुनिश्चित करने जैसे अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। भारत बंद के कारण पुरे जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा।