विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

समस्तीपुर (रोसड़ा) रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज रोसड़ा में 26 जनवरी की तैयारी जोड़ो से चल रही है

चर्चित बिहार :- समस्तीपुर (रोसड़ा) रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज रोसड़ा में 26 जनवरी की तैयारी जोड़ो से चल रही है। छात्राओ व छात्रों के माध्यम से अपने कॉलेज में आर्ट्स एंड क्राफ्ट विभिन सामग्री बनाया जा रहा है।साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन तथा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है। ये सारी गतिविधिया गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिखाई जाएगी
इस गणतंत्र दिवस की तैयारी में शिक्षको की अहम भूमिका निभा रहे है।कॉलेज के प्राचार्या डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने छात्रों को अच्छी तैयारी करके महाविद्यालय का नाम रौशन करने को कहा।


मौके पर कॉलेज प्रबंधक अखिलेश कुमार व अवधेश कुमार डॉ सुजय श्रीवास्तव विपिन कुमार सिंह ब्रजेश यादव मोनिका कुमारी रानी कुमारी रोजी कुमारी मनोरंजन भारती छात्रा नूतन कुमारी सरोज कुमारी ज्योती कुमारी छात्र सोना प्रसाद सिंह सकलदीप झा सुधीर कुमार सहनी श्रीनिवास विजय कुमार अनिल कुमार मो सज्जाद मो इकबाल संजीव कुमार प्रदीप कुमार साहनी नमन कुमार मणिकांत कुमार गौरव कुमार रामबाबू फुटूश कुमार संजीत राम अभिनाश कुमार रंजन कुमार इंद्रकांत कुमार मीनू कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *