भारी मात्रा में शराब के साथ दरभंगा क्षेत्र में 94 करोबारी गिरफ्तार : डीआईजी

0
54

भारी मात्रा में शराब के साथ दरभंगा क्षेत्र में 94 करोबारी गिरफ्तार : डीआईजी

चर्चित बिहार लहेरियासराय : पुलिस उपमहानिरीक्षक दरभंगा प्रक्षेत्र में 14 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक 541 अभियुक्तों की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण कराया गया है। जिनमें कई शीर्ष अपराधी भी शामिल है। पुलिस उप महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि दरभंगा में 185, मधुबनी में 187 और समस्तीपुर में 169 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें 2 दर्जन से अधिक हत्या लूट डकैती मामले के अभियुक्त शामिल है। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर 8 मोटरसाइकिल, एक कार, एक स्कॉर्पियो ,एक पिस्टल, एक देशी पिस्टल, खाली 21 खोखा, तीन कारतूस, एक चार पहिया वाहन, 11 दो पहिया वाहन, एक स्कूटी, 6 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड समेत 24 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से कुल 5 लाख 37 हजार 50 रुपया वसूले गए हैं। जिनमें दरभंगा में 3 लाख 48 हजार 550, मधुबनी में 75 हजार 500, समस्तीपुर में 1 लाख 13 हजार रुपए वसूले गए हैं। वहीं दरभंगा में 119 लीटर विदेशी शराब, मधुबनी में 281 लीटर देशी शराब और 1124 लीटर विदेशी शराब और समस्तीपुर में 5565 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 94 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें मधुबनी में 43, समस्तीपुर में 130 और दरभंगा में 20 लोग शामिल है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments