समस्तीपुर जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समस्तीपुर 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया।
चर्चित बिहार :- समस्तीपुर जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समस्तीपुर 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया। उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन केंद्र संख्या 22 के निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर एससी विनय कुमार राय के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जिस नवयुवक को वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। वह 6 नंबर फॉर्म को भर के नाम जुड़वा सकते हैं ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के पश्चात संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सभी राजनीतिक दल अभ्यार्थी गन इसका अनुपालन करेंगे तथा साथ में यह भी कहा सभी निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम कार्यरत है। जहां से सभा जुलूस रैली धोनी विस्तारक यंत्र आदि की अनुमति प्राप्त की जा सकती है। जिला स्तर पर वाहन जुलूस रैली धोनी विस्तारक के लिए स्वीकृति अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा दी जाएगी आम नागरिक को राजनीति की दलों के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले में C.vigilaap पर दर्ज की जा सकती है। जिसका समाधान 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। दिनांक09/04/2019 के पश्चात् निर्वाचन सूची में नाम शामिल करने का कार्य स्थगित रहेगा सभी अभ्यार्थियों को नाम निर्देशन से कम से कम 1 दिन पूर्व स्वयं के नाम सेया निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त खाता खोला ना अनिवार्य है निर्वाचन को से संबंधित जानकारीD.C. C-1950 पर प्राप्त की जा सकती है।