महागठबंधन प्रत्याशी भूदेव चौधरी का पोस्टर चिपका मिला मंदिर के दीवाल में,प्रशासन ने किया जब्त

0
91

बिधुरंजन उपाध्याय

चर्चित बिहार :-  जमुई/चकाई-महागठबंधन के प्रत्याशी भूदेव चौधरी का कई पोस्टर चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन काली मंदिर से प्रशासन नें जब्त किया है।पोस्टर मंदिर के दीवाल पर कई जगह चिपकाया गया था.वही एक झंडा मंदिर के गेट पर लगा हुआ मिला था.ये पोस्टर तब नजर में आया जब वर्तमान सांसद चिराग पासवान का काफिला पूजा अर्चना करने सरौन काली मंदिर पहुंचा।इसी बीच किसी नें इसकी खबर चकाई अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा को दी।सूचना मिलते ही श्री झा अवर निरीक्षक संजीत कुमार एवं विभांसु शेखर भाष्करम एवं बीएमपी के जवानों के साथ सरौन काली मंदिर पहुंचे तथा पोस्टर को जब्त कर लिया।इस संबंध में पूछे जाने पर अजित झा ने बताया कि इस तरह पोस्टर चिपकाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।वही इस मामले को लेकर चकाई अंचलाधिकारी अजीत झा ने आदर्श आचार संहिता मामले में उलंघन को लेकर चकाई थाना में मामला दर्ज करवाया है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments