समस्तीपुर चिमिनी मालिक करेंगे वोट का बहिष्कार।

0
90

स्लग–समस्तीपुर चिमिनी मालिक करेंगे वोट का बहिष्कार।
चर्चित बिहार :- एंकर—समस्तीपुर मथुरापुर गजराज पैलेस में चिमनी मालिको ने की बैठक।सरकार ने चिमनी मालिको को चिमनी बंद करने का फरमान जारी किया है।सरकार ने कहा कि अब जिग जैक चिमनी बनवाना पड़ेगा नही तो चिमनी बंद करना पड़ेगा।और वो भी अभी जो मिट्टी से लाल ईंट का निर्माण हो रहा हैं वो भी बंद करना है।और थर्मल पावर से जो छाई निकलती है उससे अब इट निर्माण होगा।जिसको लेकर चिमनी मालिक काफी नाराज हैं और बोले कि अभी मिट्टी से जो ईंट निकलती है उससे कोई परेशानी नही है।लेकिन सरकार के कथना अनुसार छाई से अब ईंट निर्माण होना है।इस निर्णय को लेकर चिमनी मालिक काफी नाराज है और उन्होंने कहा कि अभी जो लोक सभा चुनाव उसमे वोट का बहिष्कार करेगें।


बाइट–वसीम राजा
बाइट–महेंद्र प्रधान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments