प्रेस के लिए जारी (18.12.18)

0
95

प्रेस के लिए जारी (18.12.18)

युवा राजद द्वारा ” धरना व प्रदर्शन “

चर्चित बिहार केन्द्र सरकार द्वारा CBI का दुरूपयोग कर गलत तरीके से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी को फ़साने के CBI ￰डायरेक्टर आलोक वर्मा के खुलासे , केंद्र सरकार द्वारा नफरत की राजनीति कर CBI, IT, ED का दुरूपयोग करने , शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में मोदी सरकार के असफल रहने , बिहार में बढ़ते हुए अपराध व अराजकता तथा बिहार व केंद्र सरकार की हर मोर्चे पर विफलताओं को लेकर आज दिनांक -18.12.18 को समस्तीपुर प्रखंड युवा राजद के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय “धरना -प्रदर्शन ” आयोजित की गई l

05 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड युवा राजद समस्तीपुर के द्वारा आयोजित “धरना -प्रदर्शन ” की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , संचालन प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष राजकुमार यादव तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मोo अकबर अली ने की l

“धरना -प्रदर्शन ” को सम्बोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा की भाजपा सरकार ने अपने एक भी चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है l मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है l नफरत और घृणा की राजनीति करने वालो की अब उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गई है l गरीब -गुरबों , शोषित -पीड़ितों, किसानो -मजदूरों के मन में मोदी सरकार के प्रति गुस्सा का आलम है l

राजद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार ने विगत 4.5 वर्षो में अपना एक भी चुनावी वादो को पूरा नहीं किया है l

नोटबंदी के समय बैंको की लाइन में ही सैकड़ो लोगो की जान चली गई l देश में विगत 4.5 वर्षो में लगभग 40,000 से अधिक किसानो ने आत्महत्या की है l शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है l नीरव मोदी , ललित मोदी , विजय माल्या तथा अन्य का काला सच इस सरकार का दागदार चेहरा है l केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही है l केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जाँच एजेंसियो का दुरूपयोग अपने राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ कर रही है l यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है l

उन्होंने कहा की देश में बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं बेहद तेजी से बढ़ रही है और मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l

“धरना -प्रदर्शन ” को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने हकीकत सामने ला दी है कि कैसे पशुपालन घोटाले में बिना पर्याप्त सुबूतों के लालूजी और उनके परिवार को घेरा गया। उन्होंने कहा कि मोदी राज में देश की संवैधानिक संस्थाएं संकट में हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है l यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l आज लोकतंत्र , संविधान तथा देश खतरे में है एवं मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l

कार्यक्रम को राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव रामकुमार राय, समस्तीपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मोo अकबर अली , जिला राजद नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार यादव , मनोज कुमार राय, सुरेश राय, सरपंच विष्णु राय, प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष राजकुमार यादव , युवा राजद नेता मुकेश कुमार , राजगीर कुमार , प्रिंस कुणाल , दीपक कुमार , रविशंकर यादव , रोहित कुमार , धनंजय कुमार , अमन कुमार , सुशील कुमार , ओमप्रकाश यादव , संदीप कुमार , नवीन कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया l

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments