तेज रफ्तार टैंकर ने पिकअप को मारी टक्कर, एक महिला समेत 3 की मौत, 18 घायल
चर्चित बिहार सीवान. बिहार के सीवान जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ के पास की है।
सरयू नदी में स्नान करने जा रहे थे सभी लोग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिकअप वैन में सवार होकर करीब 25 लोग दरौली में सरयू स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान जीरादेई मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान 3 की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक गोपालगंज जिले के लक्षवार गांव के हैं। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।