प्राइवेट कंपनी के 2 गार्ड की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

0
76

चर्चित बिहार  मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने शुक्रवार सुबह गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी। घटना बरुराज थाना क्षेत्र के चुनहाई चौक बिरती गाछी के पास की है।

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने साहेबगंज-मुजफ्फरपुर मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

गार्ड की नौकरी करते थे दोनों युवक

मृतकों में एक युवक की पहचान बरूराज के ठिकहां निवासी शत्रुघ्न सहनी और दूसरे की पहचान ससना निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है। बारुराज थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक प्लाई वुड कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या की और लाश को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि हत्या के पीछे क्या कारण है। मृतक के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments