समस्तीपुर जिला के हिन्दुपुत्र संघठन के द्वारा रामनवी के शुभअवसर पर निकाला गया

0
92

चर्चित बिहार :-एंकर :समस्तीपुर जिला के हिन्दुपुत्र संघठन के द्वारा रामनवी के शुभअवसर पर निकाला गया विशर्जन जुलुस जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए बूढी गंडक नदी पंहुची जंहा विषर्जन का कार्य किया गया |
हिन्दू पुत्र के विषर्जन जुलुस को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुरे चाक चौबंध व्यवस्था की गई थी जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया था |
इस जुलुस में ईश्वर राम सीता सहित कई झांकिया बनाई गई थी जो जुलुस को आकर्ष बना रहा था युबा से लेकर बूढ़े सभी लोग इस जुलुस में शामिल होकर भारत माता जय श्री राम के नारे लगा रहे थे | सभी युवाओ के हाथो में रामनाम का झंडा फहरा रहा था जिससे पूरा शहर श्री राम मय हो गया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments