Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

व्यवसायी राजेश हत्याकांड का होगा स्पीडी ट्रायल: मनु महाराज

सुरेन्द्र किशोरी,
चर्चित बिहार बेगूसराय। खाद्यान्न व्यवसायी राजेश कुमार साह के हत्यारे का स्पीडी ट्रायल कर जल्द कड़ी सजा दी जाएगी। यह बातें मुंगेर प्रक्षेत्र के नये डीआईजी मनु महाराज ने सोमवार की शाम बेगूसराय जिला के महना में मृतक राजेश कुमार साह के परिजनों से कही। प्रभार ग्रहण करने के तीसरे दिन ही बेगूसराय पहुंचे मनु महाराज सबसे पहले महना पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी रीना देवी, बेटा अमन कुमार, बेटी अंजली कुमारी आदि से मिलकर गहरा दुःख प्रगट किया है। डीआईजी ने मृतक के परिजनों को आश्वसन दिया है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा। इसमें शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद सभी का स्पीडी ट्रायल कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके बाद घटना स्थल एवं अपराधियों के आने वाले मार्ग का निरीक्षण किया तथा अनुसंधान के आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार एएसपी (अभियान) अमृतेश कुमार एवं एएसपी सह सदर डीएसपी मनोज कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button