चर्चित बिहार :- प्रकाशनार्थ दिनांक 27,02,2019 आज उजियार पुर प्रखण्ड के हरपुर रेवाड़ी समथू पन्चायत में मो शहीद के घर से पन्चायत भवन की ओर जाने वाली खरन्जा सड़क का पन्चम राज्य वित्त आयोग योजना अन्तर्गत साढे सात लाख रुपये की राशि से पी सी सी सड़क का शिलान्यास करते हुए जिला पार्षद बुच्ची देवी ने कहा कि छेत्र का सम्पूर्ण विकास करना एवं जिला परिषद की बैठक में उन्तीस विभागों से जुड़े जन समस्याओं को उठाना हमारी पहली प्राथमिकता है ।स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेन्शन, खाद्य सुरक्षा, जनवितरण प्रणाली, क्रिसी सहित अन्य विभागों से जुड़े आम जनता की समस्याओं को सदन में उठाती रही हूँ ।सरकार ने मनरेगा योजना जिला परिषद को कार्यन्वित हेतु दिया है, इस योजना से भी विकास की गन्गा बहेगी ।शिलान्यास कार्य क्रम के अवसर पर बुद्धिजीवी, जन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों गण मान्य लोग उपस्थित थे ।मौके पर भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार, पूर्व मुखिया राम लवलिन राय, पन्सस मो अनवर ।जाकिर हुसैन, मो रहमान, डॉ शहदेव सिंह, रन्जन महतो, अमरीत राम, शिव लाल भारती, धीरज कुमार ठाकुर, कपिलेश्वर पासवान, अवधेश मिश्र भी सम्बोधित किया ।
Home Breaking News प्रकाशनार्थ दिनांक 27,02,2019 आज उजियार पुर प्रखण्ड के हरपुर रेवाड़ी समथू पन्चायत...
Subscribe
Login
0 Comments