भाजपा जिला कार्यालय पर दरभंगा से चले सतीश कुमार को नरेंद्र मोदी जागरण कामर यात्रा का संकल्प लेकर खाली पाँव पैदल दरभंगा से पटना को चले हैं

0
46

चर्चित बिहार :- समस्तीपुर स.स. भाजपा जिला कार्यालय पर दरभंगा से चले सतीश कुमार को नरेंद्र मोदी जागरण कामर यात्रा का संकल्प लेकर खाली पाँव पैदल दरभंगा से पटना को चले हैं, उनका कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थित जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आज भारत के बेहतरी के लिए जो जितने भी कदम प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने उठाये हैं उनसे प्रेरणा स्वरूप दरभंगा के सतीश कुमार दरभंगा से चलकर पटना संकल्प रैली को निकले हैं। वे पटना पहुँचकर संकल्प रैली में श्री नरेन्द्र मोदी से आशीर्वाद लेंगे ततपश्चात महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी करेंगे।
मौके पर जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार, विधानसभा विस्तारक विभाष कुमार झा, अभिनाश कुमार झा, जिला मंत्री सुनील कुमार राय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूमान अहमद शाबरी, नगर उपाध्यक्ष शुशील पासवान, एस के नीरज, प्रमोद पोद्दार इत्यादि शामिल रहे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments