कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे कमल कलम के जिला संयोजक
……………………..
चर्चित बिहार : समस्तीपुर, भाजपा कमल क्लब के जिला संयोजक अखिलेश कुमार मिश्र अपने पिताजी को डॉक्टर से दिखाने के लिए पटना जा रहे थे, गांधी सेतु पुल पर विपरीत दिशा से आ रही पिक अप ठोकर मार दी, जिससे कार में सवार अखिलेश मिश्रा सहित दो अन्य लोगों को हल्का फुल्का चोट भी आई है। ठोकर इतना जबर्दस्त लगा की कार के आगे तरफ का बोनेट चूर चूर हो गया। धक्का मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा ।
Subscribe
Login
0 Comments