आज दिनांक 04-01-2019 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी वारिसनगर प्रखण्ड की बैठक सारी पंचायत में प्रखण्ड अध्यक्ष रामगुलाम महतो की अध्यक्षता में हुई
चर्चित बिहार :- आज दिनांक 04-01-2019 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी वारिसनगर प्रखण्ड की बैठक सारी पंचायत में प्रखण्ड अध्यक्ष रामगुलाम महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए छात्र लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा ने कहा कि पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा में सुधार जन जन का अधिकार कार्यक्रम के तहत अपनी 25 सूत्री माँग के समर्थन में आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।साथ ही आम आदमी से अपील करते हैं कि आज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार चाहते हैं तो हमारे माँग के समर्थन में 2 फरवरी को होने वाला आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।मौके पर जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा जी,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया जी, किसान प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो जी,सुनीता शर्मा जी,छात्र जिला अध्यक्ष आफताब आलम जी,रेयाज जी,कुन्दन जी और अन्य साथी मौजूद थे।