क़्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों ने अपनी इच्छा से किया पौधारोपण
क़्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों ने अपनी इच्छा से किया पौधारोपण
चर्चित बिहार :- मुंगेर, संग्रामपूर: तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अकरम के नेतृत्व में प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, बढ़ोनिया एवं दूरमट्टा पंचायत में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया आर.के.एल.जी उच्च विद्यालय बढ़ोनिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी 12 लोगों से जानकारी लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि क़्वारेंटीन सेंटर में रहने के दौरान अगर वह बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं तो यहां रह कर कुछ काम भी कर सकते हैं । इस दौरान क़्वारेंटीन सेंटर में रह रहे बहादुर मांझी ने कहा कि विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य करना चाहते हैं बहादुर मांझी के इस प्रस्ताव पर प्रखंड मुख्यालय जाकर वहां के नर्सरी से विभिन्न तरह के पौधे लाकर लोगों को उपलब्ध कराया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रयास से प्रभावित होकर सभी लोगों ने परिसर की सफाई के साथ-साथ पूरे अहाते में पौधारोपण करने का संकल्प दोहराया ।
पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अवर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने हाथों से वृक्ष लगाकर किया सभी लोगों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे लोग पूरे मनोयोग से कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी सहभागिता निभाएं अवधि समाप्त होने के बाद उन सभी को पौधरोपण के लिए स्वयं अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, अंचल अधिकारी राजेश रंजन, एसआई सुरेश प्रसाद, बढ़ोनिया पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सिंह, दूरमट्टा पंचायत के मुंखिया रामस्नेही यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अमित चंद्रा सहित कई मौजूद थे ।
सिद्धांत सिंह,
बीयूरो चीफ, मुंगेर ।